बेमेतरा ।पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरन्तर जारी है। इसी क्रम मे आज ग्राम कुसमी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बेमेतरा दीपेश साहू शामिल थे। जिसमें मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने पर ग्राम की महिलाओ ने आरती सजा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभार्थियों से मिले एवं कार्यक्रम मे शासकीय विभागों द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाइल वैन का ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बनकर अपनी करियर की शुरुआत कुसमी के स्कूल से की है। कार्यक्रम में दौरान दीपेश साहू ने योजनाओं के बारे मे बताया तथा पात्र लोगों को सामग्री भी भेंट की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राम कुसमी के पात्र हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। एवं इसके साथ ही निक्षय पोषण किट के पात्र हितग्राही, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इसके साथ ही डिजिटल भुईया के तहत अभिनन्दन पत्र वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि बच्चों को अपने रूचि के अनुरूप ही विषय को चुनना चाहिए। जिससे की वे अपने क्षेत्र में सफल हो सके। साथ ही कहा कि महतारी वंदन योजना जल्द शुरू हो की जायेगी। किसानों के 2 साल का बोनस सीधा उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सरपंच मोहन वर्मा, हर्षवर्धन तिवारी, छोटू राम साहू, बंशी राठी, रवि तिवारी, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment