लखनपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी समिति केंद्र का उप केंद्र लोसंगा और चांदो धान खरीदी केंद्र का है जहां पर समिति के प्रबंधक के द्वारा धान की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा, धान के अंदर काले काले कचरा एवं ज्यादातर धनो में भूसा देखने को मिला। और समिति प्रबंधकों के द्वारा किसानों से भी तौलाई और बोरा भर्ती कराया जा रहा है जब की सभी समितियों में शासन द्वारा पर्याप्त लेबर रखा गया है और उनका पेमेंट भी किया जा रहा है। पर समिति संचालकों द्वारा सभी नियमों को देर किनार करते हुए किसानों से कार्य करवाया जा रहा है।साथ ही ग्राउंड मे धूल उड़ रहा है जिसके चलते काफी धन मिट्टी धूल में मिल जा रहा है वहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं साथ ही शौचालय की व्यवस्था नहीं जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी होती है साथ ही समिति प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी केंद्र में उचित व्यवस्था नहीं ।साथ ही लखनपुर विकासखंड के सभी समितियो में धान की गुणवत्ता सही नही समिति प्रबंधकों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा।अधिकतर समितियां में गजरी एवम धान में काला कचरा भूसा देखने को मिलता सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर जिले में नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है, पर नोडल अधिकारी सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए है जो कि सिर्फ धान खरीदी केंद्रों में जाते है और फोटो खिंचवाकर ग्रुप में सेंड कर वहां से दूसरी धान खरीदी केंद्र में पहुंच जाते हैं नोडल अधिकारीयो के रहते हुए भी इस क्षेत्र में इस प्रकार से समितियो में धान खरीदी की जा रही। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार धान की गुणवत्ता की जांच कर उचित कार्यवाही करें इस तरह से लापरवाही कर रहे समितियो के प्रबंधकों के ऊपर !
लखनपुर विकासखंड के समितियां में धान की गुणवत्ता पर समितियो के प्रभारी के द्वारा ध्यान नहीं सरगुजा लखनपुर । (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment