एसइसीएल के सीएसआर मद से स्वच्छविद्यालय अभियान के तहत विभिन्न एजेंसियों राज्य शासन की एजेंसी इरकॉन आईएसएल तथा स्वयं एसईसीएल पत्र क्रमांक एसईसीएल/ बीएसपी /सीएसआर /2023/ दिनांक 08./ 12/.2023 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित शौचालयों की वस्तु स्थिति मूल्यांकन सर्वेक्षण प्रो आशीष श्रीवास्तव निर्देशक प्रबंधनसंस्थान पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को अधिकृत किया गया है ,इस तारतम्य में डॉ नीता बाजपेई राज्य एनएसएस अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन एवं आशीष श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 23 को प्रबंधन संस्थान में राज्य एनएसएस के समन्वयक एवं जिला संगठकों की बैठक आयोजित हुई जिसमें महासमुंद जिले की रासेयो जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी प्रशिक्षण में उपस्थित थीं महासमुंद जिले के 124 स्कूल के शौचालयों का सर्वेक्षण कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा किया जाएगा। महासमुंद ब्लाक के 45 स्कूल बसना ब्लाक के 04 स्कूल पिथौरा ब्लाक के 55 स्कूल और सरायपाली के 20 स्कूल का सर्वेक्षण किया जाना है । बैठक में डा डी एल पटेल,डा कामती परिहार, श्रीमती सुनीता चंसोरिया,डॉक्टर एमसीह हइमधर, श्री वाय के तिवारी,श्री सत्येंद्र कुमार साहू एवं अन्य उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment