:—छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में पीएम मोदी की गारंटी के रूप में कई वादे किए थे. अब इन वादों पर अमल करना शुरू कर दिया गया है. सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इसी क्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ओड़गी के द्वारा धान बोनस राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया.इस मौके पर सूरजपुर जिले के ओड़गी समिति के किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 का 78,94,680 रुपए धान का बोनस वितरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ओड़गी के द्वारा किया गया. साथ ही किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लवकेश पैकरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश तिवारी, बलराम सोनी, प्रवीण गुर्जर, शिवबालक यादव,सत्यनारायण पैकरा, प्रदीप द्विवेदी, संधारी यादव,केशव प्रसाद सिंह,शिवकुमार राजवाड़े, अशोक गुप्ता, नीरज गुर्जर, गौरी सिंह, आशीष प्रताप सिंह, जगदेव यादव,अरुण सिंह, संतोष सिंह,मोहन राजवाड़े,अवधेश सिंह, बृजेश कांशी,बेबी बंछोर, विनीता यादव, सरिता, नरेश, राजेश, विभिषण, विजय गुर्जर,चित्रकुट, राजेन्द्र, पुष्पेन्द्र, कुलदीप, गुलाब, शिवकुमार , प्रियंशु यादव,बुधराम, रामबरन, रामपाल,श्यामलाल, उमेश्वर, दुर्गा, सोहन, चंदन विश्वकर्मा, संदीप, विंदेश्वरी, कुंजलाल, नंदकुमार, महावीर, रामदेव,उमेश कुशवाहा शाखा प्रबंधक, केशियर कुशुम यादव, रविन्द्र गुर्जर, विभु प्रताप सिंह, केके सिंह, कृष्ण लोचन राजवाड़े, सुजित गुप्ता, रिजवान अंसारी, विजय राजवाड़े, सूरज यादव,अंजूम, आशीष साहू, जनपद पंचायत ओड़गी के अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहें.मंच का संचालन अशोक गुर्जर के द्वारा किया गया।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ओड़गी के द्वारा किसानों को किया गया बोनस का वितरण । धान बोनस राशि वितरण समारोह का किया गया आयोजन । (शशी रंजन सिंह सूरजपुर)
Related Posts
Add A Comment