भारत स्काउ्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आयोजित राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के पांच स्काउट राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी पांच स्काउट परीक्षा में सफल हुए जिसमें क्षितिज पांडेय, नीरज राव घाड़गे, लीलेश साहू, द्रोण टंडन, आकाश साहू शामिल है। परीक्षा में महासमुन्द जिले के विभिन्न संस्थाआें के 34 स्काउट सफल हुए। इस सफलता पर राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, जिलाध्यक्ष दाउलाल चन्द्राकर, जिला मुख्य आयुक्त येतराम साहू, जिला आयुक्त गाइड एवं जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, समस्त उपाध्यक्ष गण लक्ष्मण पटेल, संजय शर्मा, जय पवार, एश्वर्या तिवारी, डॉ. मंजू शर्मा, धर्मशीला दास, जिला आयुक्त स्काउट सतीश नायर, कार्यालय आयुक्त नंद किशोर सिन्हा, संस्था के प्राचार्य एवं ग्रुप लीडर अमी रूफस, डी.आे.सी. स्काउट कमल लुनिया, डी.आे.सी. गाइड लीनू चन्द्राकर, जिला सचिव रामकुमार साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार साहू, लीलिमा साहू, विकासखण्ड अध्यक्ष कौशलेन्द्र वैष्णव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, बी.आर.सी.सी. जागेश्वर सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार कन्नौजे, जिला सह सचिव तुलेन्द्र सागर लता वैष्णव, रूपा पांडेय सहित समस्त स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियाें ने बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आत्मानंद विद्यालय के पांच स्काउट राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में सफलसफल होने पर स्काउट को राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर एवं जिला संघ के पदाधिकारियाें ने दी बधाई सफल सभी स्काउट को कक्षा 10 वीं के बोर्ड परीक्षा में मिलेगा 10 अंक बोनस अंक । (महासमुंद गौरव चंद्राकर)
Related Posts
Add A Comment