रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा 25 दिसम्बर सोमवार को महासमुन्द जिले के प्रवास में रहेंगे ।आज 25 दिसम्बर 2023 को सुशासन दिवस के रूप में धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूरे छतीसगढ़ प्रदेश में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विकासखण्ड वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से राज्य कार्यालय से जुड़ेगें (लिंक पृथक् से प्रदाय किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री कृषकों से संवाद करेंगे साथ ही लम्बित धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे। इस तारतम्य में जिले के सरायपाली में रायपुर विधायक पुरन्दर मिश्रा के मुख्य अतिथि के रूप में धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा ।फोटो
आज जिले के प्रवास में रहेंगे विधायक पुरन्दर मिश्रा सरायपाली में मुख्य अतिथि के आसन्दी से धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण ।(पिथौरा गौरव चंद्राकर)
Related Posts
Add A Comment