पाटन ।श्री अरोबिंदो ज्ञान आश्रम , फूंडा के द्वारा आयोजित ग्राम अरसनारा में श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाऊंडेशन,दुर्ग के माध्यम से शासकीय प्रायमेरी व पूर्व माध्यमिक शाला में कुल 125 विद्यार्थियो को चप्पल वितरित किया है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला पंचायत दुर्ग सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर उपस्थित रही। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती इंद्राणी घोष ने शाला के बच्चों को श्री अरविंद एवम श्री मां के जीवन के बारे में अवगत करवाया, किस प्रकार हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं, श्री अरविन्द ने भारतीय शिक्षा चिन्तन में महत्त्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने सर्व प्रथम घोषणा की कि मानव सांसारिक जीवन में भी दैवी शक्ति प्राप्त कर सकता है। वे मानते थे कि मानव भौतिक जीवन व्यतीत करते हुए तथा अन्य मानवों की सेवा करते हुए अपने मानस को `अति मानस’ तथा स्वयं को `अति मानव’ में परिवर्तित कर सकता है। शिक्षा द्वारा यह संभव है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि आज की परिस्थितियों में जब हम अपनी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्परा को भूल कर भौतिकवादी सभ्यता का अंधानुकरण कर रहे हैं, श्रीअरविन्द का शिक्षा दर्शन हमें सही दिशा का निर्देश करता हैं। आज धार्मिक एवं अध्यात्मिक जागृति की नितान्त आवश्यकता है। अध्यात्म हमारे तन एव मन मे स्फूर्ति एव शक्ति का संचार करता है। सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी अपनाना है। आप सब को कड़ी परिश्रम करना है ताकि आप सभी उच्च पदों को प्राप्त कर अपने माता पिता, गुरु, ग्राम, प्रदेश एव देश का नाम रौशन करे। सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि ऐसे सामाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए समय समय पर कार्यक्रम करना अनुकरणीय है ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।बच्चों को चप्पल के साथ कलर पेंसिल व मिष्ठान का भी वितरण किया गया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबकी प्रगति एकसाथ करना है lइस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, श्री अरविंदो योगा एवं ज्ञान फाउंडेशन की सह संचालिका डा किरणबाला पटेल, बालमकुंद पटेल, मोनिका जैन,अदिति पटेल, पूर्व सरपंच सुलेन साहू, डेहरलाल साहू, नंदकुमार साहू, ठाकुरराम वर्मा, जयप्रकाश साहू, पुनाराम साहू, भुवन बनपेला, शीतल साहू,लक्ष्मण साहू, रामकृष्ण निर्मल , विश्राम साहू, शिक्षकगण डी आर वर्मा,डी एस मानकुर, कमलेश सिंगौर, देवसिंह बंजारे, रेणुका वर्मा,मीनू कन्नौजे,नेमीचंद साहू, रामेश्वरी साहू, दुलेश्वरी साहू, रिंकी साहू,पिलेश्वरी साहू, कोमल वैष्णव, नोहर साहू,राजूलाल साहू, राहुल साहू, गोकुल साहू, अस्तला मानिकपुरी,रुखमनी साहू, केंवरा ठाकुर,कुंती साहू एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment