ग्रीन वैली स्कूल मे 23 दिसंबर 2023 वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे जश राज सर निहाल सर मनोज सर व स्कूल के डायरेक्टर आसोक सर के द्वारा समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश। वन्दना से की गई इसके बाद छात्र छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गया इसके अलावा, बच्चो ने अलग अलग राज्य की वेशभुषा पहनकर भारतीय संस्कृति को दर्शाया साथ ही क्लासिकल और राजस्थानी बनकर नृत्य प्रदर्शन कियाऔर नन्हे मुन्ने बच्चों ने ” स्कूल चले गाना के मध्यम से शानदार प्रस्तु देकर सबको सन्देश दीया की सबका शिक्षित होना कितना आवश्यक है शिक्षा सभी का अधिकार है पढाई लिखाई के महत्व को बताया साथ एलकेजी के नन्हे मुन्ने यह दर्शया कि सबसे बड़ा योगदान जीवन में माता-पिता का ही होता है। यह शान दार प्रस्तुति देखकर अभिभावको का मनमोह लिया अभिभावको और शिक्षकों ने तालीया बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़या समारोह को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं के प्रयासों की सराहना भी की स्कूल की प्रिंसिपलश्रीमती पद्मा बनर्जी ने विद्यार्थी और उनके अभिभावक को तथा शिक्षकों का आभार किया और सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिकाओं भूमिका साहू, सरिता सिन्हा, चंदा शिंदे, सविता साहू, तारनी देवांगन,अंजू कुमारी , खुशबू चंद्राकर, मनिषा, लिकेश्वरी साहू, सोनिया कनोजेप्रियंका मिश्रा, विभा चंद्राकर मैम ने किया।फोटो
Related Posts
Add A Comment