शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला में अध्ययनरत बच्चों का चिरायु टीम द्वारा 22 दिसम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ. वीरेंद्र प्रजापति, डॉ. तनुजा चन्द्राकर, स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती राजकुमारी बंजारे,लखरंजन पटेल एवं बेनुराम वर्मा उपस्थित रहे। चिरायु टीम के डॉक्टरों द्वारा स्कूली बच्चों का ब्लड, सिकलिंग टेस्ट एवं स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाई दी गई। इस दौरान डॉक्टर द्वय वीरेंद्र प्रजापति एवं तनुजा चन्द्राकर द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियां एवं उनके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक छबिराम पटेल,प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक कुसुम लता कुर्रे,ज्योति शुक्ला, किरण ठाकुर, रोहिणी सिन्हा , मुकेशकुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
Related Posts
Add A Comment