शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में हिन्दी विभाग के शोध परिषद् एवं साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी विषय से सम्बन्धित नेट , सेट एवं लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों हेतु मार्गदर्शी व्याख्यान का आयोजन किया गया ; जिसमें विषय के अधिकारी वक्ताओं ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन दिये ।इस अवसर पर आयोजन की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पाण्डेय ने कहा कि ज्ञान के विकास में शोध की महत्वपूर्ण भूमिका है । शोध कार्य सामाजिक और मानवीय हितों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हमारे महाविद्यालय के हिन्दी शोध केन्द्र में बेहतर शोध कार्य हो रहे हैं और विभाग न सिर्फ शोध कार्य करा रहा है बल्कि वह शोधार्थियों के भविष्य के कैरियर को लेकर प्रेरक कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है । उन्होंने कहा कि शोध कार्य एवं शोधार्थियों के ज्ञानात्मक विकास के लिए आवश्यक सुविधाओं और कार्यक्रमों के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी । आयोजन में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. पूजा पाण्डेय , डॉ. रोली यादव , डॉ. अंजन कुमार , डॉ. अभिषेक पटेल और रितेश नायक शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किये । विषय प्रवर्तन विभागाध्यक्ष डॉ. सियाराम शर्मा ने और संचालन डॉ. रीता गुप्ता ने किया । इस अवसर पर मार्गदर्शी लाभार्थियों ने विशेषज्ञों से शंका समाधान एवं जिज्ञासा निराकरण भी किये । जेआरएफ सफल प्रत्याशी एमन साहू , राकेश कुमार , जितेन्द्र , बेलमती पटेल , निर्मला पटेल एवं लक्ष्मीन चौहान ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये । आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय शोध समिति प्रभारी डॉ. ए. ए. खान , डॉ. मधुलिका राय , अर्चना पाण्डेय , डॉ. विद्या पंचागम , डॉ. सीमा अग्रवाल , डॉ. शुभा शर्मा , डॉ. अनुसुइया जोगी , ए. एच. कुरैशी , डॉ. सुबोध देवाँगन , सुषमा कौशिक शोध परिषद् सचिव नरोत्तम साहू , ललिता परमार सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।
Related Posts
Add A Comment