नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर जिला दुर्ग मे कार्यरत संशोधन पीड़ित शिक्षकों को न्यायालय के निर्देशानुसार जल्दी संशोधित शालाओं मे ज्वाइनिंग देने, समयमान वेतनमान एरियर्स राशि से वंचित सभी शिक्षक एलबी संवर्ग को लंबित एरियर्स राशि भुगतान करने,सेवा पुस्तिका व जीपीफ पासबुक का संधारण करने, शीतलहर के चलते शालाओं के समय मे परिवर्तन करने एवं कार्य निष्पादन/ गोपनीय चरित्रावली एक वर्ष का ही जमा करवाने की मांग को प्रमुखता से रखा गया है प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व संजय मानिकपुरी शामिल थे*
संशोधन पीड़ित शिक्षकों को ज्वाइनिंग व समयमान एरियर्स राशि भुगतान की मांग। दुर्ग- (सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment