दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की 18 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी । ललित चंद्राकर ने कहा है कि बाबा गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य,अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। ललित चंद्राकर ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है। गुरु घासीदास के सप्त सिद्धांत गुरु घासीदास के सात वचन सतनाम पंथ के सप्त सिद्धांत के रूप में प्रतिष्ठित हैं, जिसमें सत्नाम पर विश्वास, मूर्ति पूजा का निषेध, वर्ण भेद एवं हिंसा का विरोध, व्यसन से मुक्ति, परस्त्रीगमन का निषेध और दोपहर में खेत न जोतना आदि हैं। बाबा गुरु घासीदास द्वारा दिये गये उपदेशों से समाज के असहाय लोगों में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व की पहचान और अन्याय से जूझने की शक्ति प्राप्त हुई। बाबा सामाजिक एवं आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला स्थापित करने में सफल हुए। छत्तीसगढ़ में आज भी इनके द्वारा प्रवर्तित सतनाम पंथ के लाखों अनुयायी हैं मौजूद हैं।ललित चंद्राकर 18 दिसम्बर को, ग्राम पंचायत हनोदा.ग्राम पंचायत धनोरा.रिसाली नगर निगम के डुण्डेरा ग्राम.कोलिहापुरी पिसेगांव और खम्हरिया में गुरुघांसीदास बाबा की जयंती समारोह में सम्मिलित हुवे उनके साथ उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,समाज प्रमुख चंद्रशेखर बंजारे ,सरपंच सुखीराम यादव ,पूर्व सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी यादव ,चंद्रप्रकाश टण्डन ,सोनु राजपुत,प्रवीण यदु,बालकदास डहरे, गज्जु साहू, हेमराज देशलहरे, विजेन्द्र बंजारे,हरि कुर्रे, पुनीत बंजारे,श्रीमती चमेली बंजारे, भुनेश्वरी बंजारे भी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्राम पंचायत हनोदा सरपंच तेजराम चंदेल, अध्यक्षता ऍम.डी महिलकर,डॉ पी बाल किशोर.विकास चंद्राकर, अजय चंद्राकर,कृष्णा टंडन,विनोद चंद्राकर, डॉ. एल.सी.जांगड़े,सेवक चंदेल,राम खिलावन खुटेल,देवी प्रसाद साहू, टीकम सिंह चंद्राकर,वेद नारायण.गायकवाड,संचालक डॉ अशवणी जांगड़े,वहीं आज परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन सतनामी समाज,और ग्राम वासियों के द्वारा किया गया था । इस जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जन जोर-शोर से तैयारी में जुटे रहे हैं। साथ ही ग्राम वासियों ने ललित चंद्राकर का भव्य स्वागत हुआ और मंचों पर गुलदस्ता फूल मालाओं से भी स्वागत किया गया ।ललित चंद्राकर ने ग्राम वासियों से कहा की छत्तीसगढ के मुखिया विष्णुदेव साय से मोदी की गारंटी को लेकर विशेष बात हुई है मुझे अपनी विधानसभा में रिशाली नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में और ग्रामीण पंचायत वासियों को और शहर वाशियो के लिए केंद्र सरकार की योजना से अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर अधिकारियों से भी और पंचायत सरपंचों से और पार्षद से विस्तार से बातचीत हुई है मैं काम करता रहूंगा । गांव के हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी काअधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले और योजनाओं का अधिक लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूं ललित चंद्राकर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को लेकर और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गारंटी को लेकर कई सारी योजनाओं के बारे में लोगों से विस्तार से कहा की शिक्षा एवं सक्षम युवा के लिये -गरीब परिवारों के छात्रों को कक्षा एक से 12 तक मुफ्त शिक्षा और स्कूल बैग, किताबों एवं यूनिफार्म के लिये 1200 रूपये की वार्षिक सहायता दी जायेगी।ललित चंद्राकर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी; मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं,जो अपने वादों को पूरा कर सकते हैं।महिलाओं के लिए कई घोषणाएं इसमें महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, 6,000 रुपये में प्रति बैग तेंदू पत्ते की खरीद और तेंदू पत्ता संग्राहकों को 4,000 रुपये का वार्षिक बोनस,गरीबों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का वादा करते हुए,सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को सहायता राशि एवं स्व-सहायता समूहों का ऋण माफ और पीएम आवास योजना हर गरीब परिवार को पक्का मकान मोदी जी गारंटी योजना के बारे में ललित चंद्राकर ने ग्राम वासियों से अपने संबोधन में कहा और अनेक योजना के बारे में जिक्र किया है।
Related Posts
Add A Comment