पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में दो दिवसीय ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत जिले के 20 गांवो में ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया यह अभियान जिला संगठक रासेयो मालती तिवारी,एवम यूनिसेफ से जिला सलाहकार ऋषभ तिवारी के निर्देशन एवम कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय राजा,गायत्री चंद्राकर,चुम्बन लाल निषाद,सरस्वती वर्मा,निर्मल बंजारे के नेतृत्व में हुआ। *’सुरक्षित पारा, सुरक्षित लईका* एवं बच्चों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओ और बाल यौन शोषण, पॉस्को एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अधिकार, नशीले पदाथों के सेवन से होने वाले नुकसान, मानसिक, स्वास्थ्य, से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया तथा इन समस्याओं के समाधान के लिए अनेक प्रकार के उपायो को बताते हुए ग्रामीणो को जागरुक किया। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि समस्याओं के समाधान हेतु विशेष रूप से उन्हेचाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी दि गई। इस अभियान में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महा प्रभु वल्लभाचार्य,माता कर्मा,शांत्रि बाई,इंडियन कॉलेज,शयाम बाला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओ ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया।
Related Posts
Add A Comment