राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस आदर्श हिन्दी माध्यम महासमुंद के सभागार में रखा गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी,बीआरसीसी सतीशस्वरूप पटेल के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक नोडल दुर्वादल दीप के नेतृत्व में विकासखंड के नवाचारी,लगनशील शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जिला के पाँचों विकासखंड के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने कबाड़ के सामग्रियों से निर्मित रोचक,आकर्षक, विषय संबद्ध,शिक्षाप्रद सहायक शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन बखूबी किया।अनुपयोगी सामग्रियों एवं न्यूनतम लागत का उपयोग करके टीएलएम निर्माण कर बच्चों में आविष्कारक व वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित करने उनका राह प्रशस्त किया है साथ ही कक्षा शिक्षण को सुगमता और सरलता से बच्चों में समझ विकसित करना मुख्य उद्देश्य रहा है।यह प्रतियोगिता अपने नाम से ही परिलक्षित होता है,यह प्रतियोगिता को दो स्तर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में गणित व विज्ञान विषय से संबंधित की थीम पर आधारित रहा जिसमें एक से बढ़कर एक टीएलएम का प्रदर्शन शिक्षक/शिक्षिकाओं ने किया, सभी का प्रयास काफ़ी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एमजीएम सतीश नायर,डीएमसी (समग्र शिक्षा) कमल नारायण चंद्राकर, प्राचार्य सेजेस (हिन्दी माध्यम) हेमेन्द्र आचार्य ,एपीसी विद्या साहू,राजकुमार साहू,कार्यक्रम प्रभारी एवं एपीसी सम्पा बोस,ज़िला संयोजक जिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद जगदीश सिन्हा,निर्णायक मंडल/विज्ञान परिषद के सदस्य- डॉ संध्या चंद्राकर,विवेक वर्मा,राजेश्वर चंद्राकर, खेमराज साहू की गौरवमई उपस्थिति में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। विकासखंड सरायपाली के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बारह पुरस्कारों में से सर्वाधिक छः पुरस्कार अपने नाम कर नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में वर्षा नंद प्रा.शा.बानीगिरोला को गणित में प्रथम स्थान,घनश्याम चौधरी प्रा.शा. गोहिरापाली को गणित में द्वितीय स्थान,योगेश साहू प्रा.शा.कसडोल को विज्ञान में द्वितीय स्थान तथा यशवंत कुमार चौधरी सेजेस सरायपाली को गणित में द्वितीय स्थान,कनकलता राजहंस को गणित में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा प्रधान पाठक शीला विश्वास शास. प्राथ. शाला मुंधा, डिरीप पटेल शास. उच्च प्राथ. शाला बालक तोरेसिंहा ,सुषमा नायक शास.उच्च. प्राथ. शाला कनकेवा,नवीन मिश्रा शास.उच्च. प्राथ. शाला पंड़कीपाली, मोहन खंडेल शास. प्राथ. शाला कनकेवा ,निरंजन मेहेर शास.प्राथ. शाला केसराटाल ने भी सराहनीय प्रस्तुति दी और इनका प्रदर्शन भी उत्कृष्ठ रहा जिन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। तथा प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related Posts
Add A Comment