अनूपपुर 16 दिसम्बर 2023/ राज्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों से अवगत कराने को लेकर पुष्पराजगढ़ के एसडीएम सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थलों पर लाउड स्पीकर, डीजे के ध्वनि स्तर की सीमा से संबंधित शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों, अन्य स्थानों में निर्धारित ध्वनि सीमा स्तर में ही लाउड स्पीकरों, डीजे का उपयोग से संबंधित दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक में कहा गया कि निर्धारित ध्वनि सीमा स्तर का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उल्लंघन पाए जाने पर नियमों के पालन संबंधी कार्यवाही समान रूप से की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आदेश के पालन तथा ध्वनि प्रदूषण के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर कार्यवाही निष्पादन के लिए उड़नदस्ता दलों के गठन कर इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया है कि जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर को नामित किया गया है। उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को कार्यवाही के संबंध में निर्देश देते हुए जानकारी से जिला नोडल अधिकारी को प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
Related Posts
Add A Comment