सूरजपुर :–छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ले ली है। सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों के सुर भी बदल गए हैं। सूरजपुर जिले में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने बुलडोजर तैयार कर लिया है। कई लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर के तुरिया पारा इलाके में बरसों से शासकीय भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर के रखा है, जिसे लगातार प्रशासन हटाने को लेकर नोटिस जारी करता रहा, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण करना नहीं छोड़ा।19 लोगों को अतिक्रमण करने को लेकर नोटिस जारीअब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। अतिक्रमण किए गए भूमि को ध्वस्त किया। अब तक 19 लोगों को अतिक्रमण करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसके बावजूद उसके वह अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों से खाली कराया जा रहा है।
सूरजपुर में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर: सरकारी जमीन पर कई लोगों ने किया अतिक्रमण, 19 लोगों को नोटिस जारीसूरजपुर में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर । (शशी रंजन सिंहसूरजपुर )
Related Posts
Add A Comment