नारायणपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कमलेश साहू का पार्थिव देह गुरुवार की सुबह 9:30 बजे गृह ग्राम हसौद पहुंचा, जिसे देखकर पिता फूट फूटकर रोने लगा. शहीद के पत्नी और मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे था. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा गया। शहीद को देखने व अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने जिला भर के कई गांवों के गमगीन लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में सक्ती जिला के लोगों ने शहीद कमलेश को अंतिम विदाई दी, पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारत माता के जयकारों और जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक कमलेश साहू का नाम रहेगा के नारों से पूरा हसौद गूंज उठा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने बुधवार देर रात करीबन 12 बजे छत्तीसगढ़ के सीएम व डिप्टी सीएम को फोन किया और अपने मोबाइल से शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा से बात कराया। शहीद के पिता से बात कर सीएम एवं डिप्टी सीएम ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर गहरा दुख जताकर ढांढस बंधाया था और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सक्ती जिला के हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाया। शर्मा ने शहीद कमलेश की माता तारा देवी साहू, पत्नी वृंदाबाई साहू, शहीद की बड़ी बहन कमलेश्वरी साहू और छोटे भाई यशवंत साहू समेत अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और सांत्वना दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा विधायक केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, सुरेंद्र भार्गव समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम. आर आहिरे सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम के कंधे पर रोने लगा पिता: डिप्टी सीएम विजय शर्मा हेलीकॉप्टर से हसौद पहुंचे जहां उन्होंने शहीद के घर पहुंचकर कमलेश साहू के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी. कमलेश के पिता से मिले. इस दौरान शहीद के पिता डिप्टी सीएम के कंधे पर सिर रखकर रोने लगे. जिस पर विजय शर्मा ने उन्हें सांत्वना दी और कमलेश के अंतिम यात्रा में डिप्टी सीएम शामिल हुए।नारायणपुर में शहीद हुआ कमलेश: कमलेश साहू नारायणपुर जिला के सीएएफ 9वीं बीएन बटालियन का जवान था. जो नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना में पदस्थ था. बुधवार को छोटेडोंगर के आमदई खदान में सुरक्षा देने जवान गए थे. उनमें कमलेश साहू भी था. इसी दौरान सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान आईईडी विस्फोट भी हुआ. इस घटना में सीएएफ जवान कमलेश साहू शहीद हो गए. एक और जवान विनय कुमार घायल हो गया।अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब :-शहीद कमलेश साहू के घर से शुरू हुए अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हसौद की सड़क लोगों से भर गई। डिप्टी सीएम के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कमलेश का अंतिम यात्रा निकल गया जो उसके घर से शुरू हुआ जो हसौद के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए धमनी चौक से वापस हसौद की ओर लौटा और मुक्तिधाम में समाप्त हुआ। शहीद की अंतिम यात्रा में रामबाई कन्हैयालाल कॉलेज व शासकीय नवीन महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए जिन्होंने नम आंखों से शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि दी। शहीद कमलेश के दर्शन के लिए लोग अपने दालान, दुकान और घरों की छतों पर पर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखे। हर कोई इस बहादुर बेटा को श्रद्धांजलि दे रहा था। शहीद कमलेश की मुखाग्नि के साथ ही भारत माता की जय के नारे से पूरा मुक्तिधाम गूंज उठा। हजारों लोग नम आंखों से शंकर को पंच तत्व में विलीन होते देख रहे थे और नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।डेढ़ साल पहले बंधा था शादी के बंधन में :- शहीद कमलेश साहू का जन्म 7 अक्टूबर 1993 को हसौद में हुआ था। शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू मुख्य रूप से बाराद्वार क्षेत्र के पलाड़ीकला गांव के रहने वाले हैं जो लगभग 35 साल पहले अपने पैतृक गांव को छोड़कर अपने परिवार समेत हसौद मे बस गए हैं। कमलेश के एक भाई व एक बहन है। कमलेश तीनों में सबसे बड़ा था जो बचपन से ही फुरतीला और पढ़ने लिखने में होशियार था, कमलेश ने अपनी पढ़ाई हसौद में पूरी की, वर्ष 2018-19 में कमलेश ने कड़ी मेहनत कर सीएएफ ज्वाइन किया जो छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला में पदस्थ था। 28 अप्रैल 2022 को कमलेश ने वृंदाबाई साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह रचाया था, पति के शहीद हो जाने से पत्नी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शहीद कमलेश को नम आंखों से दी गई विदाई, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हसौद में हुआ अंतिम संस्कारडिप्टी सीएम ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया, किया श्रद्धांजलि अर्पित। अवधेश टंडन
Related Posts
Add A Comment