) छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में लूंड्रा विधान सभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी प्रबोध मिंज जी रहे जो की अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम राम को हराकर भाजपा पार्टी का परचम लहराया और जनता के आशिवाद से विधायक बने। जो की विधायक दल की बैठक और बीते 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री शपत ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर गए हुए थे। आज दिनाक़ 14 दिसंबर 2023 को रायपुर से अंबिकापुर वापसी के दौरान मंडल महामंत्री विक्रम सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम नावापारा में कर विधायक प्रबोध मिंज के काफिला को रोक कर आतिशबाजी पटाखा फोड़ कर भव्य स्वागत किया गया। विधायक प्रबोध मिंज के द्वारा कार्यकर्ताओं के स्वागत से प्रफुल्लित हुए और कहे की आप लोगों का अपना पन बहुत ही आत्मीय है। और उनके द्वारा यह भी कहा गया की आप जितने भी भाजपा केके कार्यकर्ता हो, आप लोगों की मेहनत से यह पद मिला है। और विधायक मैं नहीं बल्कि ये सभी कार्यकर्ता विधायक है। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत सिंह, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, कृष्णा सिंह, अभय बारी, सुरेश अग्रवाल, भारत सिंह, सुरेश, सुरेंद्र सिंह, छोटू, दिवस, रूपेश, संतोष पैकरा, भूलेश्वर प्रजापति, अरविंद, रमन, सुनील यादव, सौरभ, टेन सिंह, जगजीवन, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
लूंड्रा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक प्रबोध मिंज जी का नावापारा में किया गया भव्य स्वागत।सरगुजा लखनपुर / (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment