टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खपराखोल में बतौर मुख्य अतिथि अजय नायक युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारी सदस्य अजय नायक ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए अजय नायक ने कहा कि युवा और उभरते खिलाड़ियों पर जोर दिया कि वे खेल के माध्यम से अपने दिमाग को अपने विचारों और कल्पनाओं का पता लगाने का मौका दें। इसके अलावा, उन्होंने खिलाड़ियों से अच्छी खेल भावना, अनुशासन के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति अच्छा व्यवहार दिखाने को कहा।खेल प्रतियोगिता से जहां खेल भावना का विकास होता है वहीं ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य तथा देश स्तर पर अपना जौहर दिखाने का अवसर भी मिलता है।कहा क्रिकेट व अन्य खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है क्रिकेट खेलने से हमारी शरीर निरोगी के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करती है। आगे श्री नायक ने कहा हमारे भारत देश व दुनियाँ में क्रिकेट का एक अलग महत्व है युवाओं का लोकप्रिय खेल है।पढ़ाई के साथ-साथ युवा साथियों को क्रिकेट भी खेलना चाहिए।मैं कामना करता हूं हमारे जितने भी साथी मैदान में हैं व जितने भी साथी इस खेल में रुचि रखते है व खेलते है सभी एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर हमारे क्षेत्र व हमारी विधान सभा का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पंचराम कुंवर विशिष्ट अतिथि वरिष्ट भाजपा नेता प्यारे लाल नायक शंकर पटेल, हेम सागर रौतिया, मोहन बरीहा वही आयोजन को सफल बनाने में रूपेश नायक, संजय पटेल, सूरज मिश्रा, सहित समस्त ग्राम वाशी विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं।
Related Posts
Add A Comment