हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह दिवस और विश्व मानव अधिकार दिवस महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छिंदौली मे सजग समाज सेवी संस्था के बेनार तले मनाया गया । ज्ञात हो की 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक महासमुंद जिला के 25 गांवो मे महिला हिंसा पखवाड़ा चलाया गया । 10 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ हजारो की संख्या मे शहीद वीर नारायण सिंह दिवस और विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम की सुरुवात मे गाँव के बुजुर्ग महिला पुरुष एवं खल्लारी विधान सभा के विधायक द्वारकाधीश यादव साथ मे सरायपली विधान सभा के नव निर्वाचीत महिला विधायक चतुरी नन्द के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी के फोटो पर पुष्प और माल्या अर्पित किया गया । कार्यकर्म मे आए 25 गाँव के संथियो विधायको का फूल एवं गुलाल से स्वागत किया गया तथा संवैधानिक मूल्यो को बनाए रखने के लिए बाबा भीम राव अंबेडकर दुवरा बनाए गए संविधान घर इनको सजग के अध्यक्ष देवेंद्र बघेल और डायरेक्टर प्रेरणा केतवास के द्वारा संविधान घर देकर सम्मानित किया गया । राजिम के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह दिवस के बारे मे बताया गया की की सोनाखान के जमीदार दिवान परिवार से होकर इन होने जब दलित , आदिवासी , शोषित पीड़ित लोगो को भुखमरी से लड़ते देखा तो इनके दुवरा व्यापारी से निवेदन की गया की गरीबो मे आनज बाँट दे लेकिन व्यापारी के दुवरा ऐसा नहीं करने पर लोगो के संथा मिलकर अन्नज को लूटा गया और गरीबो मे बाँट दिया गया । इसके लिए अंग्रेज़ो के द्वारा 10 दिसम्बर 1857 को उन्हें रायपुर के “जय स्तम्भ चौक” पर फाँसी दे दी गयी । छिंदौली के देव नारायण जी के दुवरा 10 दिसंबर मानव अधिकार दिवस पर अपनी बात रखते हुए बताया गया की मानव अधिकार हमे संविधान के मौलिक अधिकार से मिला है , समाज के लोगो को अपने अधिकार को जानना होगा । तत्पश्चात बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया और सजग के द्वारा इनको पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे सजग के सभी कार्यकर्ता सुदरसन मुन्ना , इंदाल सिंह मांझी , मंजु लता मिरी , दुर्गा दीवान , चंद्रिका दीवान , पवन वैष्णव , उपस्थिती रही । सुदरसन मुन्ना के द्वारा इस कार्यकम का संचालन किया गया और सभी सहभागियो को धन्यवाद देकर इस कार्यकम का समापन किया गया