अंतागढ़ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही अंतागढ़ नगर पंचायत भी एक्टिव मोड में आ गया है।बता दें अंतागढ़ नगर पंचायतें भाजपा का कब्जा रहा है,जबकि पिछले पांच सालों में प्रदेश में साथ ही अंतागढ़ में कांग्रेस का विधायक, ऐसी स्थिति में अंतागढ़ के विकास कार्यों को लेकर नगर पंचायत लगातार उपेक्षा का शिकार होता आया।बता दें अंतागढ़ के में करोड़ों के निर्माण कार्य जो डीएमएफ मद द्वारा कराए जाने थे उन कार्यों को नगर पंचायत के बिना एनओसी के आव्यस्थित रूप से किया जाने लगा।नगर पंचायत का कोई हस्तछेप इन कार्यों पर नही होना नगर के विकास में बाधा बन रही थी साथ ही नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी का मनोबल भी गिर चुका था। नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने बताया की नगर पंचायत को पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने उपेक्षित किया, नगर पंचायत के कार्यक्षेत्र में बिना किसी अनुमति के ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर अपने कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य किया गया, जिसमे बिना बजट के करीब पांच ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर डीएमएफ मद से करीब पचास लाख खर्च कर बादल एकेडमी की तर्ज पर एकेडमी की स्थापना करना, कई सामाजिक भवनों को ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनवा कर अपने लोगों से मनमाने तरीके से कार्य करना शामिल है।राधेलाल नाग ने कहा की इन निर्माण कार्यों की जांच कराई जाएगी, जो बिना बजट के ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कराए गए हैं।अब नगर पंचायत द्वारा लोगों को धूल से बचाने सड़क में पानी डलवाया जा रहा है, वहीं निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से कराए जाने का रोडमेप तैयार किया जा रहा है।राधेलाल नाग ने कहा की सड़क के किनारे अवैध तरीके से खोले गए दुकानों पर बुलडोजर चलवाया जायेगा जिससे नगर की सुंदरता में कोई कमी ना आए, वही उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास ने कहा की बिना किसी बदले की भावना के साथ नगर पंचायत के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे, जहां कड़े फैसले लेने होंगे वहां कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
सत्ता बदलते ही नगर पंचायत भी आया एक्टिव मोड में।
Related Posts
Add A Comment