8 दिसंबर को ईडर स्थित के एम पटेल विद्यामंदिर में उत्तर गुजरात पावर कंपनी लिमिटेड सर्कल कार्यालय, हिम्मतनगर ने पावर सेविंग मंथ कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के लगभग 40 छात्रों ने एक ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा उपाय दिखाने वाले विभिन्न चित्र भी बनाए गए। विद्युत कार्यालय से पी. जे. पटेल नायब इजनेर , सी.एस. नाई जूनियर इजनेर, डी.एस. पटेल वरिष्ठ सहायक आदि ने विद्यार्थियों को विद्युत ऊर्जा की बचत कैसे करें विषय पर भाषण दिया। छात्रों ने इस कार्यक्रम को अच्छे से समझने का प्रयास किया।
के एम पटेल हाई स्कूल, ईडर में मनाया गया बिजली बचत माह।(राकेश नायक, ब्यूरो चीफ, ट्रैक सी जी न्यूज,साबरकांठा, गुजरात)
Related Posts
Add A Comment