पथरिया – जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चंदली के मिडिल स्कूल में इस प्रकार से अव्यवस्था की आलम देखी जा रही है जिसे सोचने और समझाने पर आप मजबूर हो जाएंगे। 6 महीना पूर्व के पहले लगातार कई वर्षों से मध्यान भोजन में शिकायत आ रही थी मध्यान भोजन में कभी कीड़ा कभी सड़ा ,गला सब्जी को बनाकर बच्चों को परोसा जाता है। जिसकी शिकायत लगातार शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने के बावजूद किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है। 6 महीना पूर्व पंचायत और पालक ग्राम वासियों के सामंजस के कारण मध्यान भोजन में खाना बनाने वाली मिडिल स्कूल के लोगों को तत्काल कार्यवाही करते हुए उन लोगों को हटाकर नए लोगों की नियुक्ति किया गया था । साथ में शिक्षकों की कमी को लेकर भी शिकायत की गई थी मगर अभी तक की कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघर्ष ,प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी के द्वारा कई बार स्कूल में जाकर के देखा गया। कि किस प्रकार से स्कूल में पढ़ाई होती है तब वहां पर मिला कि बच्चों को सर का स्पेलिंग पता नहीं है पूरे क्लास में दो ही तीन लोगों को सर के स्पेलिंग पता है जबकि प्रतिदिन सर शब्दों का प्रयोग बच्चों के द्वारा किया जाता है। स्कूल में देखा गया कि कई टीचर भी स्कूल से गायब रहते हैं और पढ़ते भी नहीं है। इस बात को लेकर शिक्षकों से पूछे जाने पर बच्चे लोग इतना कमजोर क्यों हैं इस पर शिक्षक एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हैं ! प्राथमिक स्कूल के कारण आज मिडिल स्कूल के बच्चे पिछड़े हुए हैं । प्राथमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था को अभी तक सुधार नहीं किया गया। *संगठन के लोगों ने शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन* छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघर्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी इसी ग्राम पंचायत चंदली में निवास रत राजकुमार सतनामी ने बताया कि उनके गांव में इस प्रकार से शिक्षाको कि अव्यवस्था हमेशा देखने को मिलता है ! चंदली के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में जाने पर शिक्षकों एवं बच्चों से जानकारी लिया तब वहां पर बच्चों के द्वारा जानकारी मिला कि 7 दिसंबर 2023 के दिन ना तो स्कूल में प्रार्थना हुआ नहीं शिक्षक लोग सही समय में स्कूल पहुंचे और स्कूल में लगातार शिक्षकों की कमी के चलते बच्चो के पढ़ाई में हमेशा प्रभावित होता है जिसे शिक्षकों की लापरवाही के चलते बच्चों की भविष्य के साथ इस तरह के खिलवाड़ होना आम बात हैं ! स्कूल के शिक्षक अपने में व्यस्त रहते हैं! जब हमारे द्वारा स्कूल के क्लास अंदर गया तो कोई भी शिक्षक 12:00 बजे किसी भी क्लास में नहीं दिखा अपने खुर्शी में बैठे हुए दिखा। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति उत्थान संघर्ष संघ की टीम ने शिक्षकों के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग एवं शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए तथा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए खंड शिक्षा अधिकारी पथरिया को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मांग पूरा नहीं होने पर पालकों के साथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया जिसका जिम्मेदार खुद शासन प्रशासन होगा। इस कार्य में प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित शिव सतनामी ,जिला अध्यक्ष नरेंद्र सतनामी, एवं ब्लॉक सदस्य राहुल सतनामी ,भूपेंद्र सतनामी। उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment