छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के 13 वां प्रांतीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कूर्मि क्षत्रीय समाज द्वारा कूर्मि आइडल नृत्य 2023 का आयोजन पुरानी मंडी कुरुद में 23 दिसम्बर दिन शनिवार को संध्या 6 बजे से किया जा रहा है और फाईनल राऊंड 24 दिसम्बर 2023 रविवार को संध्या 6 बजे से कूर्मि संझा आयोजन में किया जाएगा, जिसमें कूर्मि समाज के सभी फिरको के 15 वर्ष से उपर तक युवक, युवती,महिला,पुरुष भाग ले सकते है। जिसका उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना व समाज के लोगो को सामाजिक गतिविधियों में साथ-साथ सभी क्षेत्रो में भागीदारी कराना व जोडने का प्रयास करना है। इस आइडल में नियम व शर्ते रखी गई हैं जिसमें प्रवेश निःशुल्क रखा गया है,1. केवल कूर्मि समाज के प्रतिभागी भाग ले सकेंगें,2. कोई प्रतिभागी दोनो श्रेणी में भाग नही ले सकता,3. यदि एकल में है तो समूह में भाग नहीं ले सकता वही समूह में है तो एकल में भाग नही ले सकता है,4. एकल और युगल एक ही श्रेणी में आयेगा और दो से अधिक समूह की श्रेणी में आयेगा,5. वेषभूषा पर विशेष अंक दिया जायेगा, 6. सभी प्रतिभागी अपने वेशभूषा एवं आने जाने का वहन स्वयं से करेंगें, 7. सभी प्रतिभागियों को अधिकतम पांच मिनट का समय मिलेगा,8. 5 मिनट का अधिक समय नृत्य में लेने पर निणार्यक अंक काटने के लिये स्वतंत्र है, 9. प्रतियोगिता में आडिशन द्वारा चयन कर मंच प्रदान किया जायेगा,10. फाईनल राऊंड में समूह व एकल-युगल दोनो श्रेणी से सुपर 5 सुपर 5 निकाला जाएगा जिसमें द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार प्राप्त करेगा,11. सभी प्रतिभागियों को पहले आडिशन में सामाजिक जजो द्वारा चयनित होने के बाद ही प्रतियोगिता में शामिल हो पायेंगे,अन्य किसी को भी प्रतियोगिता में शामिल नही किया जायेगा। केवल आडिशन में चयनित होने पर ही प्रतिभागी बन पायेंगें,12. निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा,13. प्रतिभागी हिन्दी व छत्तीसगढ़ी गीत पर ही प्रस्तुति दे पायेंगे,14. सभी प्रतिभागी अपना गीत पेन ड्राईव, मेमोरी कार्ड या मोबाईल में डाउनलोड कर लायेंगे,15 नृत्य के सभी विधाओं पर समान अंक दिया जाएगा, नृत्य के किसी भी विधा को अलग से प्राथिमकता नही दिया जाएगा,16. निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा,17. अतिरिक्त नियम समिति के पास सुरिक्षत है। वहीं यह आयोजन यु-ट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जायेगा। इस आइडल में मंचीय व अवास व्यवस्था इस प्रकार रहेंगे 1. प्रतिभागियों व उनके पालकों का ठहरने के लिए आवास, चाय, नास्ता व भोजन की व्यवस्था रहेगी,2. मंच के पीछे महिला व पुरूष प्रतिभागीयों के लिये अलग-अलग मेकअप रूम तैयार किया जायेगा,3. मच डेकोरेशन, लाईट, साऊंड सिस्टम, आतिशबाजी, सारफी, फाग लैंस, वाल परदा उच्चतम कोटि का रहेगा,4.आडिशन में चाय नास्ता की व्यवस्था किया जायेगा,5. आडिशन अलग-अलग जगहों पर किया जायेगा, जैसे दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कुरूद आदि जगह के साथ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। दिन, दिनांक व समय, स्थान और अन्य जानकारी वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा। आडिसन के लिए व अन्य जानकारी के लिए संयोजक प्रदीप कोठिया 9009447342, युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख 9827159213, प्रभारी दानेश्वर देशमुख 8109599910, प्रभारी शंकर पार्थ वर्मा 8770462956 से सम्पर्क किया जा सकता है। सामूहिक नृत्य में पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 15555 रुपये एवं वीनर शील्ड विजय बघेल जी (प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कर्मि क्षत्रिय समाज एवं सांसद दुर्ग लोकसभा) द्वारा,द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपए सुनील चंद्राकर जिला अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं वीनर शील्ड डॉ. राजेन्द्र हरमुख (वरिष्ठ उपा. छ.ग. कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं केन्द्रीय अध्यक्ष दि.कू.क्ष. समाज)तृतीय पुरस्कार 7777 रुपए कपिल कश्यप (युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष छ.ग प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज)वीनर शील्ड डॉ. राजेन्द्र हरमुख द्वारा,चतुर्थ पुरस्कार 5555 रुपए नीलकमल वर्मा युवा कृषि प्रभाग सदस्य छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रीय समाज एवं वीनर शील्ड डॉ. राजेन्द्र हरमुख द्वारा,पंचम पुरस्कार 3333 रुपए सोहन वर्मा (स्व. खोमन लाल वर्मा जी की स्मृति में सिंधौरी द्वारा) एवं वीनर शील्ड खूबचंद वर्मा (कार्यकारिणी सदस्य युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर)एकल-युगल नृत्य कार्यक्रम मेंप्रथम पुरस्कार 11111 रुपए एवं वीनर शील्ड विजय बघेल (प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं सांसद दुर्ग लोक सभा) द्वारा,द्वितीय पुरस्कार 7777 रुपए तुकाराम चंद्रवंशी युवा उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज एवं वीनर शील्ड यशवंत दिल्लीवार (केन्द्रीय उपा. दि. कूर्मि क्षत्रिय समाज),तृतीय पुरस्कार 5555 रुपए प्रीति देशमुख (केन्द्रीय महिला अध्यक्ष, दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज) एवं वीनर शील्ड यशवंत दिल्लीवार (केन्द्रीय उपा. दि. कूर्मि क्षत्रिय समाज),चतुर्थ पुरस्कार 3333 रुपए डाकेश्वर परघनिया सचिव छ.ग. प्रदेश कूर्मि क्षत्रीय समाज एवं वीनर शील्ड यशवंत दिल्लीवार (केन्द्रीय उपा. दि. कूर्मि क्षत्रिय समाज),पंचम पुरस्कार 2222 रुपए गोपाल कृष्ण वर्मा (संयोजक कूर्मि संझा) मंत्री, छ.ग. प्रदेश कू.क्ष. समाज एवंक्षवीनर शील्ड खूबचंद वर्मा (कार्यकारिणी सदस्य युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर) द्वारा प्रदान किया जाएगा।जो भी सामाजिक युवक, युवती, महिला, पुरुष 15 वर्ष से उपर जो *कूर्मि आइडल नृत्य 2023* में भाग लेना चाहते हैं वो अपना नाम पता मोबाइल नम्बर भेजकर नाम दर्ज करा लें। जिनका नाम आएगा उनका आडिसन1. *दिनांक 10 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को सुबह 11बजे से 04 बजे तक कूर्मि भवन राधिका नगर, सुपेला थाना के पास, कोसा नाला के बाजू (नेशनल हाईवे के किनारे)* 2. *दिनांक 13 दिसंबर 2023 दिन बुधवार समय दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक बैस कूर्मि भवन, सुन्दर नगर,रायपुर* मे लिया जाएगा। आडिसन में भाग लेने वाले अपना आधार कार्ड व जिस गीत मे नृत्य प्रस्तुत करेंगे वो गीत मोबाइल पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड मे डाऊनलोड कर लाएंगे। और आडिसन में चयन होने के बाद ही वे कूर्मि आइडल नृत्य 2023 के प्रतिभागी बन पाएंगे। नाम दर्ज कराने व अन्य जानकारी के लिएप्रदीप देशमुख कोठिया,दानेश्वर देशमुख,शंकर पार्थ वर्मा,योगेश्वर देशमुख से संपर्क कर सकते हैं
Related Posts
Add A Comment