गौरव चंद्राकर महासमुंद
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लांती में सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए। बच्चों को ऊन से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामग्रियों का निर्माण करना सिखाया जा रहा है। शिक्षिका पद्मलया प्रधान के द्वारा पूजा थाल ढकना,दरवाजे का झालर ,झूमर, पैरदान बनाने के तरीके बताएं जा रहे हैं। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। बच्चे इन सभी सामग्रियों का स्कूल में उपयोग करते हुए सामग्री को बाजार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस प्रकार स्कूल को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगा एवं बच्चे व्यावसायिक शिक्षा से जुड़कर आने वाले समय में व्यापार – व्यवसाय को प्रायोगिक रूप से समझ पाएंगे। बच्चे इस निर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक सत्यम स्वरूप पटेल,दुष्यंत पटेल, अजय अग्रवाल सहयोग कर रहे हैं।