शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में दोपहर 2:00 बजे भूगोल विभाग और भूगोल परिषद द्वारा विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. एस बी कुमार, भूगोल विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पटेल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सरस्वती वर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार शर्मा, विज्ञान संकाय विभागाध्यक्ष डॉ.स्वेतलाना नांगल , श्री अरविंद कुमार साहू विभागाध्यक्ष अंग्रेजी तथा बी ए एवं एम ए भूगोल के समस्त छात्राएं आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पोस्टर, कविता और व्याख्यान के माध्यम से विश्व मृदा दिवस के उद्देश्य पर विचार रखे गए। प्राचार्य डॉ.एस बी कुमार ने अपने उदबोधन में विश्व मृदा दिवस के आयोजन के उद्देश्य, मृदा अपरदन के कारण एवं संरक्षण के उपाय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए विभिन्न उपायों को स्थानीय स्तर पर लागू करने हेतु भी जोर दिया। सूक्ष्म जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ स्वेतलाना नांगल द्वारा मृदा के रासायनिक संरचना के बारे में जानकारी प्रदान की गई।भूगोल विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पटेल द्वारा मृदा के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा मृदा कुप्रबंधन से उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत कराया गया तथा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश प्रसाद खटकर सहायक प्राध्यापक भूगोल द्वारा किया गया।
Related Posts
Add A Comment