बेमेतरा जिले में स्थित लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सर्व प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गौतम जी के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं परम पूज्य संत शिरोमणि गुरुघासीदास की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा दिसंबर माह में गुरुपर्व के उपलक्ष्य में पंथी नृत्य एवं करमा नृत्य का आयोजन किया गया, सभी छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया साथ ही साथ कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में समस्त महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा सर्किल बना करके सामूहिक पंथी नृत्य किया गया जो की अपने आप में अद्वितीय रही है, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक डॉ स्वाती चंद्रवंशी, डॉ टिकेंद्र वर्मा, विवेक कुमार देवांगन, अशोक कुमार सोनी, डॉ विमलेश कुमार, डॉ दिनेश गायकवाड़, सूरज सोनी, दिलीप कुमार, अंकित कुमार, दीनानाथ सारथी, सौरभ साहू, श्रीमती संगीता पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक शुभम जैन के द्वारा किया गया एवं एनएसएस कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक सरस्वती चौहान के द्वारा आभार प्रकट किया गया। उक्त कार्यक्रम में एनएसएस के छात्राओं का विशेष योगदान रहा है, साथ ही साथ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनिता गौतम ने सभी को सराहा एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
Related Posts
Add A Comment