पूर्व मंत्री कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने तारणी नीलम चंद्राकर को हराकर लगातार तीसरी बार और कुरुद से पाँचवी बार जीत हासिल किये पहली बार 1998 मे विधानसभा का चुनाव लड़ा और लगातार 1998 से 2008 तक जीते 2013 से अब तक अजेय है अजय चंद्राकर 2023 की चुनाव मे अजय चंद्राकर को कुल 94712 मत प्राप्त किये और नजदीकी प्रत्याशी तारणी चंद्राकर को 8090 मतों से पराजित किया पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर विजयी होने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए बोला की सिहावा विधानसभा मे श्रवण मरकाम के और धमतरी विधानसभा मे रंजना साहू की वादों और कार्यों को पूरा करूँगा धमतरी जिला हमारा है और जिले की जनता का पूरा सहयोग किया जायेगा जिला अध्यक्ष शशि पावर उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा भानु चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर वीरेंद्र साहू राजेश साहू होरी लाल साहू विजय यदु चेतन साहू हेमंत साहू डोमेश्वर साहू भवानी यादव सहित जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने अजय चंद्राकर को जीत की और छत्तीसगढ़ मे पूर्ण बहुमत से सरकार बनने की बधाई दिए
Related Posts
Add A Comment