29 नवम्बर 2023/ खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से अनूपपुर जिले में धान उपार्जन के लिए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा 21 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. बेनीबारी के समिति परिसर बेनीबारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. भेजरी के समिति परिसर भेजरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. राजेन्द्रग्राम के समिति परिसर राजेन्द्रग्राम, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दमेहड़ी के समिति परिसर दमेहड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्या. निगवानी के नरेगा कैप निगवानी, सेवा सहकारी समिति मर्या. निगवानी के नरेगा कैप खोड़री, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा के विपणन गोदाम कोतमा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा के कृषि उपज मंडी शेड कोतमा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिजुरी के उप तहसील प्रांगण बिजुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कोठी के नरेगा कैप कोठी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भलमुड़ी सेमरा के नरेगा कैप भलमुड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मलगा-आमाडांड़ के बी.ओ.टी. गोदाम दारसागर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पसान (भालूमाड़ा) के बी.ओ.टी. गोदाम दारसागर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटनाकला के स्मार्ट सिटी ग्राउण्ड अनूपपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. अनूपपुर के विपणन कैप अनूपपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. अनूपपुर के तुलसी वेयरहाउस मेड़ियारास अनूपपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. दुलहरा (ग्राम दमना) केन्द्र क्र. 01 के श्री षिवाय वेयर हाउस ग्राम दमना, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. मझगवां (फुनगा) के एस.डब्ल्यू.सी. गोदाम पयारी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. जैतहरी के रूपेन्द्र वेयरहाउस छातापटपर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. धनगवां के आरटीओ गोदाम खूंटाटोला तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. वेंकटनगर के जेवीएस गोदाम वेंकटनगर को धान उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। धान उपार्जन संस्थाएं जिले में संचालित 21 धान उपार्जन केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता (एफ.ए.क्यू.) धान कॉमन 2183 रुपये प्रति क्विटल की दर से धान उपार्जन का कार्य 01 दिसम्बर 2023 से 19 जनवरी 2024 तक उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस(सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक करेंगी। कृषक को कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणवश यदि सोमवार से शुक्रवार तक नही होती है, तो उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। धान उपार्जन हेतु कुल 20 हज़ार 67 किसानों का पंजीयन किया गया है।
संशोधित समाचारधान उपार्जन हेतु 21 उपार्जन केन्द्र स्थापित।
Related Posts
Add A Comment