कबाड़ी के धंधा में लिप्त कुछ कारोबारी अवैध सामाग्रियों का भी क्रय करने में कोताही नहीं बरत रहे हैं नतीजतन लोहे की उपकरणों की चोरी का ग्राफ बढ़ा हुआ है वहीं संबंधित विभाग भी इस मामले को नजर अंदाज करते नजर आ रहा है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर में दर्जनों कबाड़ी के दूकान संचालित हो रहा है । जानकारी में आया है कि खेत खलिहान में लगे लोहे व अन्य उपकरणों की चोरी की वारदातो में इजाफा हुआ है वहीं शासकीय सामाग्री, के अलावा सार्बवजनिक स्थलों से उपकरणों पर भी हाथ साफ किये जाना सामान्य हो गया है कहा जा रहा है कि इसका लिंक कहीं ना कहीं कबाड़ी संचालकों से जुड़ा हुआ है । जाहिर है कि इस तरह के वस्तु सामाग्री की चोरी होना और सुराख भी नहीं लगना ,इस कारोबार से जुड़े सरगनाओं का संरक्षण हो सकता है । लोगों का आरोप है कि कबाड़ के नाम पर लाखों रुपयों का सामाग्रियों का हेरा फेरी हो रहा है और प्रशासन मदमस्त है , संबंधित विभाग को इतना भी फुर्सत नहीं है कि क्षेत्र मे संचालित कबाड़ी दूकानों पर नजर रखी जा सके ,जिसके चलते इस अवैध धंधे में लिप्त कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है ।और क्षेत्र में कीमती उपकरणों का चोरी का क्रम लगातार जारी है। जिनकी शिकायत की प्रति दफ्तर की फाईलो में कैद
Previous Articleसंशोधित समाचारधान उपार्जन हेतु 21 उपार्जन केन्द्र स्थापित।
Related Posts
Add A Comment