जय आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग में 5 माह के चातुर्मास का आज अंतिम प्रवचन एवं मंगल पाठ का आयोजन था जैसे-जैसे चातुर्मास समाप्ति का पल नजदीक आता गया वैसे-वैसे लोगों का मन अपने गुरुदेव से विदाई लेते हुए मन भाव विभोर होता हुआ देखने को मिला जय आनंद मधुकर रतन भवन की धर्म सभा को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में सामाजिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक शीतल मुनि ने कहा जिस तरह 5 माह आपने जो धर्म ध्यान श्रद्धा भक्ति से अपने मन को धर्म की ओर मोड़ा है यह श्रद्धा भक्ति हमेशा प्रतिपल बनी रहनी चाहिए आपकी कोई भी मजबूरी हो लेकिन दिन में एक सामयिक करने का संकल्प आप सभी को बनाए रखते हुए इस संकल्प को जीवन पर्यंत निभाना हैमंगल पाठ में जैन समाज का सभी वर्ग विदाई के पल पर भाव विभोर*शीतल मुनि के प्रति चातुर्मास करने हेतु कृतज्ञता व्यक्त किया संघ ने*आज मंगल पाठ ठीक 2:00 बजे जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में प्रारंभ हो गया शीतल वर्षावास समिति ने गुरुदेव शीतल मुनि को जय आनंद मधुकर रतन भवन में दुर्ग में चातुर्मास करने पर संध के सभी सदस्यों ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की सामायिक साधना व अनेकों धार्मिक अनुष्ठानो नवकार महामंत्र जप कार्यक्रम के साथ उच्चता के शिखर पर पहुंचाकर दुर्ग शहर में चातुर्मास का नया इतिहास रच दिया कभी मंदिर, स्थानक न जाने कई लोगों ने धर्म ध्यान से जुड़कर अपने मानव जीवन को सुधारने का कार्य किया चातुर्मास लगने के बाद से ही जैन समाज के लोगों का ओर अधिक रुझान धर्म ध्यान त्याग तपस्या की ओर लगातार बढ़ती ही गया प्रतिदिन प्रवचन एवं महामागलिक में लोगों की प्रतयक्ष उपस्थिति धर्म के प्रति अलख जगाने वाले महान साधक श्री शीतल मुनि की प्रेरणा से हजारों की संख्या में लोग रात्रि भोजन त्याग का संकल्प लेकर इस धार्मिक अनुष्ठानों से इस चातुर्मास को सफल बनायामहा मांगलिक एवं धर्म सभा में जैन समाज के कुछ सदस्यों ने अपनी भावनाएं भी धर्म सभा में व्यक्त की मंगल पाठ के तुरंत बाद पूज्य गुरुदेव श्री शीतल मुनि जी का बिहार महावीर कॉलोनी की ओर होना था लेकिन बरसात लगातार होने के कारण आज का उनका विहार नहीं हो पाया कल प्रातः वर्षा रुकने के पश्चात 7 से 8 के बीच होने की संभावना व्यक्त की जा रही हैशीतल छाया वर्षावास समिति के बैनर तले आयोजित इस पांच माह के चातुर्मास में नेमीचंद चोपड़ा एवंता छाजेड़ निर्मल बाफना किशोर बाघमार धर्मचंद लोढ़ा राकेश संचेती राजेश कटारिया राजू सांखला जय पारख मिणाल सांखला चेतन गोलछाअभिनंदन बर्दिया सत्यम भंडारी संदीप बोथरा राजा श्री श्रीमाल कविता भारती श्रीश्रीमाल राजू सांखला का इस चातुर्मास को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान रहा धर्म सभा का संचालन श्रवण संघ के पूर्व मंत्री टीकम छाजेड़ एवं मंगल पाठ में कार्यक्रम का संचालन रौनक लुक्कड़ ने लगातार पांच माह तक किया
Related Posts
Add A Comment