ओजस महिला समिती द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर खीर खिलाई गई। यह कार्यक्रम रिसाली कृष्णा टॉकीज रोड पर किया गया । समिती की बहनों ने बढचढ कर हिस्सा लिया इस अवसर पर समिती की संरक्षक दुर्गा अधिकारी व अनीमा सिंह द्वारा पूजा अर्चना करके खीर का भोग लगाकर वितरण शुरू किया गया । आने जाने वाले राहगीरों व कोचिंग के बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया । समिती अध्यक्ष ललिता सिहं ने कहा की हमारी समिती हमेशा से सेवा कार्य करती रहीं हैं ।रचना सिंह ,अल्का शर्मा ,नीलिमा भगत ,संजू शुक्ला ,सुषमा सिंह ,सुमन सिंह ,पर्णिता शर्मा, ईश्वरी ,गीता पाल ,कोशल सिंह, मंजू साँवता ,मंजू विश्वकर्मा ,यास्मीन बानो, मनिषा सिन्हा, दिब्या सिंह उपस्थित रहे।
ओजस महिला समिति ने मनाई कार्तिक पूर्णिमा,खीर प्रसादी का वितरण किया।
Related Posts
Add A Comment