छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2023 का चुनाव संपन्न हो चुका हैं और अब मतगणना के बाद नयी सरकार के गठन का रास्ता भी साफ हो जायेगा। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में कांटे की टक्कर थी। छत्तीसगढ़ की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में बिलासपुर की सीट रही न्यायधानी बिलासपुर में दोनों पुराने प्रतिद्वन्दी, भाजपा के अमर अग्रवाल और कांग्रेस के शैलेष पाण्डे 2023 के चुनाव में आमने-सामने आकर पुनः बिलासपुर की जनता को अपना फैसला सुनाने दामन फैलाया हैं। ’’ज्ञात हो राजनीतिक हल्के में इस बात की बड़ी चर्चाऐ हो रही है कि भाजपा के अमर अग्रवाल बिना किसी भय के अपने पूर्व में किये विकास और कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डे के पांच साल में पिछड़ते बिलासपुर का मुद्दा और बिलासपुर वासियों को मच्छर मुक्त शहर देने और उनके विश्वास पर खरा उतरने, अरपा पार को नया निगम बनाने का जो संकल्प लिया उसकी भी प्रशंसा आम जनता कर रही हैं कि बढ़ते शहर में अरपा पार नया निगम बनाने की सोच बिलासपुर को महानगर बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा।’’पिछले पांच साल से कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डे का खुद के पार्टी के बड़े नेताओं से अनबन, वाद-विवाद, तू-डाल डाल तो मैं पात-पात करते बीत गया और ऐसी कोई उपलब्धि वे बिलासपुर को नहीं दिला सकें, जिसको याद किया जा सकें। ऐसे में नहीं लगता कि बिलासपुर की जनता ने पुनः पांच का विकास अवरूद करने कांग्रेस प्रत्याशी को गोद लिया होगा। ऐसे में नये समीकरण में भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल की पुनः वापसी को महज वक्त की बात होगी। ऐसी चर्चाए राजनीतिक हल्के में चर्चा का विषय बनकर फिंजा में रोमांच, रहस्य और चौकाने वाले परिणाम की प्रतीक्षा कर रही हैं। देखना हैं कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा
Related Posts
Add A Comment