भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जन जातीय गौरव दिवस मनाया गया। यह दिन बहादुर जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को भी समर्पित है, ताकि भावी पीढ़ियां देश की खातिर उनके बलिदान के बारे में जान सकें।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी आदिवासी लोक नृत्य का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद के कक्षा सातवीं के छात्र हर्षिता, डिंपल, कुमकुम, ऋषिका, गुंजन, मान्यता, नीलिमा चारुस्मिता आदि ने संगीत शिक्षक श्री प्रभात कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में बच्चों ने समूह में मनमोहक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्री संजय कंसल ने एक महान जननायक आदिवासी व देशभक्त नेता भगवान बिरसा मुंडा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कक्षा नवमी के छात्र सिया साहू, श्रेयसी साहू, कृतिका कौशिक, खुशी सोनवानी और सहज सेन ने आदिवासी वेशभूषा का प्रदर्शन किया गया जो की अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री जितेंद्र कुमार चन्द्राकर व आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री गिरिजा कुमार निर्मलकर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों को सराहनीय भागीदारी रही
Related Posts
Add A Comment