सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की 554 वी जयंती गुरुनानक जयंती से पहले महासमुंद जिले के पिथौरा नगर में सिख समाज के महिलाएं पुरुष बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी में सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में फेरी की शुरुआत करते हुए और नगर के प्रमुख मार्ग व विभिन्न मोहल्ले होते हुए गुरुद्वारा पहुंचते हैं। जहां सिमरन कर प्रसाद बांटकर प्रभात फेरी का समापन किया जाता है।आपको बता दे प्रभात फेरी 15 नवंबर से गुरुनानक जयंती तक निकाली जाएगी। जहां सभी पुरुष व महिलाएं, बच्चे गुरु सिंग सभा के लोग शामिल होकर कीर्तन करते हैं। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंध सभा पिथौरा के मेंबरों ने बताया कि प्रभात फेरी का निकालने का अर्थ है कि गुरु की संदेश वाणी सभी घरों में सुबह-सुबह पहुंचाया जा सके, इसलिए गुरु की वाणी को कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जाती है। जो यह प्रभात फेरी 25 नवंबर तक चलेगी व 26 नवंबर को नगर कीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
Previous Articleकेंद्रीय विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया जनजाति गौरव उत्सव।
Related Posts
Add A Comment