बसना नगर पंचायत में हाईवे से लगे सरकारी कोटवार (सेवा भूमि) पर पुनः निर्माण कार्य करने को लेकर शिकायत की गई| ज्ञात हो कि दिनांक 31/10/22 को बसना तहसीलदार ने अतिक्रमणकर्ता को निर्माण कार्य रोकने तथा संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत का आदेश दिया था किन्तु अतिक्रमणकर्ता ने आदेश को ना मानते हुए एक माह बाद पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था जिसपर अनुविभागीय अधिकारी (रा) सरायपाली ने संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य को बंद करवाया था।गत वर्ष शिकायतकर्ता ने बसना तहसील न्यायालय में आवेदन पेश किया था कि, ग्राम बसना प.ह.न 34 रा.नि.मं.बसना, तहसील जिला महासमुंद (छ.ग.) स्थित शासकीय सेवाभूमि खसरा नं. 269 रकबा 1.619 हे. का बटांकन कर बिक्री किया गया था जिसमें निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसे रोक लगाने आवेदन पर हल्का पटवारी से जांच प्रतिवेदन मंगाया गया था हल्का पटवारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनानुसार ग्राम बसना प.ह.न 34 तहसील बसना स्थित कोटवारी सेवाभूमि खसरा नम्बर 269/5 निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है, प्रतिवेदित किया था तहसील कार्यालय बसना ने दिनांक 31/10/2022 को आदेशित किया था कि कि, उक्त निर्माण कार्य तत्काल बंद कर देवें न्यायालय में अपना जवाब दस्तावेज के साथ उपस्थित होकरोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले अतिक्रमणकर्ता ने लम्बे समय निर्माण कार्य रोकने के बाद आचार संहिता लगने और चुनावी कार्य में सभी अधिकारीयों कर्मचारियों के व्यस्तता में लगने का फायदा उठाकर तहसील कार्यालय के द्वारा स्टे लगे जमीन पर पुनः धडल्ले के साथ निर्माण कार्य शुरु कर दिया है|पूर्व में इसी खसरा नम्बर की भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण और तहसीलदार के आदेश की अवहेलना पर हमारे दैनिक समाचार पत्र नव प्रदेश में प्रकाशित किया गया था जिसके चलते एसडीएम ने तहसील कार्यालय बसना के द्वारा निर्माण कार्य में पुनः रोक लगाया गया था।
Previous Articleभाजपा नेता ललित चंद्राकर ने छठ पूजा में शामिल होकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया,छठी माता सहित उपासक मातृशक्तियो का आशीर्वाद प्राप्त किया
Next Article कांकेर के डढ़िया तालाब की स्थिति खस्ता ।
Related Posts
Add A Comment