:—सूरजपुर जिले के विश्रामपुर अंतर्गत ग्राम करमपुर के नर्सरी में नाबालिग प्रेमी जोड़े का एक ही फंदे पर फांसी में झूलता शव शनिवार को मिला था। रविवार को फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच की और शवों को उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका से फारेंसिक टीम ने इंकार किया है। प्रेमी युगल ने स्वयं ही एक ही फंदे पर फांसी लगाई थी।बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमपुर के नर्सरी में शनिवार दोपहर नाबालिग प्रेमी युगल का शव एक चुनरी में फांसी पर झूलता हुआ मिला था। शवों की शिनाख्त ग्राम पंचायत करमपुर बड़खापारा निवासी देवसाय टोप्पो के पुत्र मुनेश्वर टोप्पो उर्फ पिलो (17) एवं किशोरी की पहचान लुंड्रा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत उदारी निवासी छोटी के रूप में की गई थी। किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जता हंगामा कर दिया था, जिसके कारण शवों को पुलिस ने नहीं उताराथा।फारेंसिक टीम ने की जांचकिशोरी के परिजनों के आरोपों को देखते हुए रविवार को अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर के नेतृत्व में अमला मौके पर पहुंचा। कुलदीप कुजुर ने बताया कि मौके पर कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे हत्या का अंदेशा हो। दोनों ने एक ही चुनरी से फांसी लगाई है। थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा ने बताया कि शवों को उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने पीएम पश्चात् परिजनों को शवों को सौंप दिया। दोनों शवों का देर शामअंतिम संस्कार भी कर दिया गया।दोनों परिवारों व रिश्तेदारों की हुई थी बैठकपरिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था। 13 अक्टूबर को मुनेश्वर टोप्पो प्रेमिका के गांव गया था और वह किशोरी को लेकर अपनी नानी के घर कोलडीहा गया। वहां दोनों साथ रह रहे थे। इसकी भनक दोनों परिवारों को मिली तो बकिरमा में रिश्तेदारों की उपस्थिति में दोनों परिवारों की मिटिंग हुई थी। इसमें प्रेमी जोड़े ने कहा कि उन्हें अलग किया गया तो वे जहर खा लेंगे। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने उसे मुनेश्वर टोप्पो के परिजनों को सौंप दिया था।अलग होने के भय से आत्महत्या की आशंकाजांच में पता चला कि किशोरी अपने प्रेमी मुनेश्वर टोप्पो के साथ उसके घर आकर रहने लगी थी। किशोरी एससी वर्ग की थी। इसे लेकर परिवारजन उसे अपनाने में असहज थे। संभवतः इसी कारण दोनों को अलग होने का भय सता रहा था। इसके कारण दोनों ने साथ मरने का निर्णय ले लिया। दोनों के पिता किसान हैं और किशोर व किशोरी दोनों ने पढ़ाई भी छोड़ दी थी। किसी माध्यम से वे संपर्क में आए थे और उनके बीच प्रेम संबंध बन गया था, जिसका अंत दुखद हुआ।
प्रेमी युगल के शवों का हुआ अंतिम संस्कारःफारेंसिक टीम ने हत्या की आशंका से किया इंकार, किशोरी के परिजनों ने किया था हंगामामौके पर जांच करती फॉरेंसिक टीम
Related Posts
Add A Comment