भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स जिला महासमुन्द के रोवर्स रेंजर्स का चयन राष्ट्रीय स्तर पर वृंदावन धाम में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ दिनांक 21 से 27 नवम्बर तक आयोजित है जहाँ देश के अनेक राज्यो से स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा सेवा कार्य हेतु चयन किया जाता है । इस कार्य हेतु छत्तीसगढ़ से महासमुन्द जिला से 20 रेंजर्स एवं 25 रोवर्स का चयन किया गया जिसे राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स एवं श्री दाऊ लाल चन्द्राकर जिलाध्यक्ष भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस टीम में सुरेन प्रधान एवं दिनेश घाडगे रोवर लीडर के साथ रोवर रेंजर सम्मिलित हैं। रवाना करने से पहले महासमुन्द जिला के विभिन्न विकास खण्डों से चयनित रोवर्स रेंजर्स को जिला प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द में एकत्रित कर सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दाऊ लाल चन्द्राकर ने कहा गत दिवस छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन मे मतदान के दिन वॄरिष्ठ , वृद्धजन एवं विकलांग मतदाता को मतदान करने में मतदाता मित्र के रूप में जिला के विभिन्न मतदान केन्द्र में सेवा देने के लिये सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर बधाई के पात्र हैं । यही कार्य आप सभी का अन्य विद्यर्थियों से आप सभी को अलग पहचान बनाता है। और सेवा भाव वृंदावन के पावन धाम पर भी आप सभी करेंगे। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर ने आने उद्बिधन में कहा कि जहाँ आप सभी सर्विस देने जा रहे हो वह स्थान कोई सामान्य जगह नहीं है जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हुआ है परम् धाम है ऐसे स्थान पर किस्मत वाले ही पहुचते हैं जहां आप लोगों का चयन किया गया है कर्म आवर सेवा का अनुपम उदाहरण मिलता है जो हमारे स्काउट गाइड का ध्येय वाक्य है सेवा जो वृंदावन में देखने को मिलता है। आप सभी वहाँ पहुच कर स्कॉउटिंग भावनाओं के साथ सेवा दीजिये जिससे महासमुन्द जिला के साथ छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड का नाम हो इस नेक कार्य के लिये मैं सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। अंत मे आभार प्रदर्शन तुलेन्द्र सागर जिला सहसचिव एवं कार्यक्रम का संचालन राम कुमार साहू जिला सचिव ने किया ने किया।इस अवसर कमल लुनिया डी ओ सी एवं राज्य सहायक संगठन आयुक्त, राम कुमार साहू जिला सचिव, तुलेन्द्र सागर जिला सह सचिव उपस्थित रहे । रोवर्स रेंजर्स को ऐत राम साहू जिला मुख्य आयुक्त, मीता मुखर्जी जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त गाइड, जय पवार , डॉ मंजू शर्मा, संजय शर्मा, उपाध्यक्ष गण, संतोष साहू डी टी स्काउट, लीलिमा साहू डी टी सी गाइड, लिनु चन्द्राकर डी ओ सी गाइड, प्रमोद कन्नौजे जिला मीडिया प्रभारी, चंद्रकांता ठाकुर संयुक्त सचिव, पूर्व डी टी सी गाइड मधु शर्मा, स्थानीय संघ सचिव लता वैष्णव, पूर्व जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार नायक ने बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।
Previous Articleबृजमोहन अग्रवाल ने महापर्व छठ की बधाईयां और शुभकामनाएं दी
Related Posts
Add A Comment