विकास खंड के ग्राम मटँग जो पाटन विधानसभा का एक छोटा सा गांव है, पर इस गांव का नाम गांव के स्वन्त्रता संग्राम सेनानी व मंत्री जी के नाम से प्रसिद्ध स्व•उदयराम वर्मा योगदान व जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है,उन्होंने पाटन में 15 सालों तक विधायक के रूप में सेवाएं दी,व सहकारिता के लिए बहुत कार्य किया । उनकी याद में स्मृति कुंज का निर्माण 30 साल पहले शासन के अनुदान से किया गया था,जिसमे पेड़ के लिए जगह भी दी गई है इस स्मारक में गांव के एक और सेनानी स्वर्गीय खिलावन बघेल व स्वर्गीय उदयराम वर्मा जी का नाम लिखा था वह भी मिट गया है,गांव के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी वर्मा द्वारा जीर्णोद्वार के लिये कई बार आवेदन दिया गया पर इस और किसी ने ध्यान नही दिया जिससे ग्रामवासी काफी निराश है ,स्वर्गीय उदयराम जी वर्मा के पौत्र ललित वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कहा है कि उन्होंने स्मृति कुंज की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की व शासन प्रशासन से इस स्थल की तत्काल जीर्णोद्वार की मांग की है उन्होंने कहा है कि शहरों में रोज गार्डेन निर्माण हो रहा है पर स्वन्त्रता सेनानियों ,जिन्होंने देश की आजादी के लिये जेल गये अंग्रेजो से लड़ाई की उनकी याद में बनाये गये स्मृति कुंज की खस्ताहाल से निराशा हो रही है ,इस मामले को लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा ताकि इस स्थल को बचाया जा सके
स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाया गया स्मृति कुंज जर्जर अवस्था मे, शहरों में गार्डन के नाम करोड़ों खर्च लेकिन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के गांव में उनके स्मारक पर कौड़ी खर्च नही।
Previous Articleआत्मानंद स्कूल पाटन में बाल दिवस के अवसर पर फन फेयर का आयोजन।
Related Posts
Add A Comment