दाऊ रामचंद्र साहू स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों के लिए स्कूल में विशेष तौर पर फन फेयर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए। इन स्टॉल मैं स्कूल के बच्चों व स्टाफ द्वारा वस्तु का मूल्य देकर व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया। सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वेलेंटीना मसीह ने इस अवसर पर बच्चों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि बाल दिवस 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।इस अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक विंग के प्रधानाचार्य नेहा ठाकुर व अंजू राय के साथ साथ पूरे स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।