विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी का मतदान केन्द्र क्रमांक-216, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय रूद्री को संगवारी बूथ बनाया गया है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को बांधों के गौरव को प्रदर्शित करते हुए सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से मतदाताओं को ‘‘धनहा धमतरी’’ थीम के साथ जल संसाधन विभाग द्वारा किसानों एवं अन्य मतदाताओं को सिंचाई के माध्यम से विभिन्न प्रकार की खेती, दलहन, तिलहन व फसल उत्पादन की गुणवत्ता को भी दर्शाया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर नदियों को जोड़ने की महत्ता प्रतिपादित की जा रही है, जो वर्तमान में आवश्यक भी है। धमतरी अंचल की प्रमुख नदियां सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से इस प्रकार जुड़ी है कि सोंढूर व महानदी का पानी शिवनाथ व खारून नदियों में प्रवाहित किया जाता है। सोंढूर प्रदायक नहर जहां सोंढूर नदी को महानदी से मिलाती है, वही प्रदायक नहर एवं महानदी मुख्य नहर से महानदी का संयोजन शिवनाथ नदी व खारून नदी से होता है। यहां के डूब प्रभावित क्षेत्रों में निवासरत परिवारों/किसानों को उन्नत कृषि हेतु, सिंचाई के माध्यम से विभिन्न प्रकार की खेती हेतु संदेश देते हुये सभी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक कर प्रोत्साहित किया गया है
Related Posts
Add A Comment