विधानसभा निर्वाचन 2023 कुछ मायनों में इस बात खास है, क्योंकि इस बार जहा महिलाओं, बुजुर्गो, दिव्यांगजनों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं समाज का एक वर्ग जिसे हम तृतीय लिंग के रूप में जानते-पहचानते है। वह समाज भी पुरानी रूढिवादी विचारधाराओं को पीछे छोडकर इस बार बिना शर्माये, गर्व के साथ मतदान में एक कदम आगे आकर मतदान कर रही है। धमतरी जिले के नगरी विधानसभा क्षेत्र की तृतीय लिंग समुदाय की सुश्री रीतु सिन्हा ने अपना मतदान शासकीय माध्यमिक शाला नगरी में किया है। रीतु स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रही है। वहीं नगरीय क्षेत्र धमतरी के शासकीय बालक विद्यालय महिमासागर/दानीटोला वार्ड की थर्ड जेंडर सुश्री अमरदीप ने कहा कि देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आज मैने अपने इस कर्तव्य को पूरा करते हुए देश के विकास में अपना योगदान दिया है, जिसके लिए मुझे गर्व है
Related Posts
Add A Comment