दिनांक 16.11.2023 को कृषि उपज मंडी परिसर में विधानसभा चुनाव को लेकर, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (IPS) ने मतदान केन्द्रों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों को फॉलिंग, ब्रीफिंग कर रवाना किया गया। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों की जानकारी दी जाकर विधानसभा चुनाव निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने, विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना बेमेतरा प्रभारी अजय कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक तुलेश्वर चंद्रवंशी एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ज़िले की तीनों विधानसभा 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ हेतु आज गुरुवार सबेरे से कृषि उपज मंडी बेमेतरा में मतदान केन्द्रों में सुरक्षा ड्यूटी हेतु ड्यूटी सर्टिफिकेट वितरण किया गया । शाम तक सभी मतदान केंद्रों में पुलिस जवानों के साथ मतदान दल का मतदान केंद्रों में पहुंचने का क्रम जारी है । कल शुक्रवार 17 नवंबर को सबेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
एसपी बेमेतरा ने कृषि उपज मंडी परिसर में मतदान बल को ब्रीफ कर किया रवाना।
Related Posts
Add A Comment