छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मैदान मे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टीयों ने अनेको घोषणाओ के साथ प्रत्याशीयो को चुनाव मैदान मे उतारा है हमर राज पार्टी का घोषणा पत्र पुरे राज्य मे चर्चा का विषय बना हुआ से विधानसभा चुनाव मे बड़ी घोषणाओ के साथ 52 प्रत्याशीयों को मैदान मे उतारा है धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा 56 के प्रत्याशी जीवराखन मरई ने घोषणा पत्र मे बारे मे जानकारी देते हुए बताया की राज्य मे दो राष्ट्रीय पार्टियों ने राज्य की किसान आम जनता को ठगने का कार्य किया है जिसे देखते हुए राज्य की जनता के हित मे हमारा घोषणा पत्र बना हुआ है घोषणा पत्र मे मुख्य बिंदु है किसानो का कर्ज माफ़ी 4000 रू क्विंटल के हिसाब से 22 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी बिना ब्याज के किसानो को ऋण उपलब्ध कराना ग्रीष्म कालीन रबी फसल का धान समर्थन मूल्य मे 2200 रू प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किया जायेगा ट्रेक्टर खरीदी मे 40% की अनुदान सरकारी क़ृषि केंद्र से दवाई वितरण करनावही राज्य की अनियमित एवं दैनिक वेतन भोगियो को नियमितिकरण यात्रा भत्ता बोनस एरियस की सुविधा देना मिडिया कर्मियों को सरकारी लाभ देनाविद्यार्थियों को सरकारी विद्यालय से महाविद्यालय तक मुफ्त शिक्षा देना 300 रू से 2000 रू तक प्रति माह छात्रवृति देना प्राथमिक से 12वीं तक मुफ्त टाई बेल्ट मोजा जूता यूनिफार्म कॉपी पुस्तक पेन बैग फ्री वितरण किया जायेगा हर ब्लॉक मे छात्रावास की सुविधा के साथ अन्य घोषणा को बतायावही जीवराखन मराई छत्तीसगढ़ मे हमर राज पार्टी का सरकार बनाने की बात बोले