विधानसभा के मध्यमंडल के मटंग बूथ में आज बैठक रखा गया! बैठक में मुख्यरूप से सांसद सुपुत्री प्रतीक्षा बघेल व महिलाओ मोर्चा अध्यक्ष निशा सोनी तथा सांतरा सरपंच राजा कोसरे की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ! भाजपा के पूरी टीम तथा स्थानीय कार्यकर्त्ता के साथ सर्वप्रथम डोर टू डोर जाकर लोगों से आशीर्वाद माँगा! इस बिच गाँव के महाबीर चौंक समेत गाँव के जैथ खाम,ठाकुर देव का पूजा अर्चना किया! प्रतीक्षा बघेल ने महिलाओं को भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में वोट करने के लिये अपील किया! केंद्र के योजना तथा भाजपा के जन घोषणा पत्र के विषय में लोगों को बताया!वहीं महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा सोनी ने कहा की भाजपा सरकार प्रत्येक महिलाओ के खाते में एक हजार रूपये तथा सलाना 12हजार रूपये देगी! गैस सिलेंडर 500₹में देगी! भाजपा की सरकार में अयोध्या के रामलला के दर्शन भी कराएंगे! इस अवसर में प्रतीक्षा बघेल, निशा सोनी, रामेश्वरी परगनिया,पोशुराम, मनोज साहू, शत्रुहन चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, हिरासिंग ठाकुर, यसवंत ठाकुर, सुन्दर धीवर, खेमलाल निर्मलकर, सरपंच राजा कोसरे,केशव बारले, रवि बारले, घनश्याम पटेल, रोशन सारथी, चंद्रिका बाई, पार्वती साहू, निराशा ठाकुर, गीता निर्मलकर, कौशिल्या निर्मलकर,गोलू निर्मल, हेमंत यादव, नम्रता ठाकुर, पुन्नी निर्मलकर, शांता साहू, विद्या साहू, सहित ग्रामीण उपस्थित रहें!
मटंग बूथ क्रमांक 155 में भाजपा ने ली महिलाओ तथा पुरुषों का बैठक…।बैठक में मुख्य वक्ता सांसद सुपत्री प्रतीक्षा बघेल व निशा सोनी रहें।
Previous Articleगैर-लाभकारी शिक्षा में नया मानक स्थापित किया ‘गिव’ ने।छत्तीसगढ़ में विस्तार करने जा रहा ‘गिव’ अपनी गतिविधियों की।
Next Article भिलाई के युवा नेता विकी शर्मा कांग्रेस में शामिल।
Related Posts
Add A Comment