विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त अनिमेष नेताम के निर्देश अनुसार व जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा सर* के विशेष मार्गदर्शन में जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रख कुल कायम प्रकरण – 03 ,06/11/23 कोकुल जप्त मदिरा – 58.6 लीटर महुआ शराब, 2800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 34 (2) 59(क )- 25 लीटर महुआ शराब ,आरोपी डागेश कुमार मेहता उम्र 37 वर्ष साकिन कोपेडिह, थाना भखारा , कुरूद , 34(2) – 30 लीटर महुआ शराब , 2200 किग्रा महुआ लाहन। ग्राम कोपेडीह, थाना भखारा , कुरूद अज्ञात आरोपी,34(१) ख , ३४ (१) च – 3.6 लीटर महुआ शराब, 600 किग्रा महुआ लाहन। आरोपी — राम सिंह उम्र २१ वर्ष , साकिन पाहन्दा, थाना मगरलोड पर कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक , लालजी दीवान , निशांत साधु, पुरषोत्तम सिन्हा, प्रद्युमन नेताम, अजय मार्कण्डेय आबकारी आरक्षक अनिल सिंह आबकारी आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव, वाहन चालक मोहनीश, नगर सैनिक राजेश सिन्हा,गौरी, यामिनी आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही
Previous Articleइलेक्शन बूथ में स्वच्छता अभियान और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन।
Related Posts
Add A Comment