विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 व खल्लारी-41 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री नीलेश राउतकर ने आज महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जांच चौकी रायतुम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात एसएसटी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए और किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जांच के दौरान टीम को विशेष निर्देश दिए कि आम जन को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी अब्दुल वहीद खान सहित एसएसटी के.हमराह की टीम मौजूद थी।
व्यय प्रेक्षक राउतकर ने जांच चौकी रायतुम का किया निरीक्षण।
Related Posts
Add A Comment