04 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के 86-कोतमा, 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शेखर विद्यार्थी, 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एजाज अहमद भट, पुलिस प्रेक्षक श्री अनिल टांग ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से निर्वाचन की तैयारियों, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, परिवहन, मतदान केन्द्रों, मतदाताओं आदि के संबंध में जानकारी ली गई। बैठकों में प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में रिटर्निंग ऑफीसर, पुलिस अधिकारी तथा सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में प्रेक्षकगणों को अवगत कराया। बैठक में मतदान केन्द्रों की संख्या, मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान दलों के प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र, स्वीप गतिविधियां, कानून व्यवस्था, अंतर्राज्यीय तथा जिले की सीमा क्षेत्रों में बनाए गए नाका व निगरानी दलों की तैनाती, मतदान दलों को पहुंचाने की व्यवस्था, ईवीएम, वीवीपैट, एफएसटी, एसएसटी आदि के साथ ही ईवीएम मषीनों को स्ट्रांग में रखने सहित अन्य निर्वाचन कार्यो की पारदर्शिता और सीसीटीवी कैमरा, फायर सर्विस की व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिह पवार ने कानून व्यवस्था, सामान्य एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं चेकपोस्ट में की जा रही निगरानी तथा फोर्स डिप्लायमेंट
Related Posts
Add A Comment