विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मर्रा के गौठान पारा में सुप्रसिद्ध भजन गायिका लक्ष्मी दुबे का भजन संध्या सम्पन्न हुआ! विदित हो सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति गौठान पारा मर्रा के तत्वाधान में आज शाम 6:00 बजे भजन गायिका लक्ष्मी दुबे का कार्यक्रम किया गया! लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।भजन संध्या का आनंद लेने सांसद विजय बघेल मर्रा पहुँचे,,सांसद विजय बघेल ने लक्ष्मी दुबे के भजन संध्या का आंनद लेने के लिये गौठान पारा मर्रा पंहुँचे। जंहा उन्होंने कहा भजन गायिका लक्ष्मी दुबे का छत्तीसगढ़ के पावन धरती में स्वागत है जिन्होंने पूरा पाटन समेत अंचल को भगवामय अपने संगीत और भजन के माध्यम से कर रहा है! अभी हम सब माँ दुर्गा के नवरात्रि मनाए है माँ दुर्गा हम सबको शक्ति प्रदान करें,सभी सनातन से जुड़े रहे। बच्चों को सनातन के शिक्षा के साथ उनमे संस्कार स्थापित हो, इस दिशा में काम करें! सबके घर में सुमति एकता, भाई चारा की भावना हो! नशा पान, विसंगतियों से दूर रहे तभी राम राज्य की परिकल्पना किया जा सकता है!इस अवसर पर नारद वर्मा,शेखर वर्मा,होरी वर्मा, मुकुंद विश्वकर्मा, बाबा वर्मा,नरेन्द्र ठाकुर, वासु वर्मा, जीवधन महिलाँगे, गिरधर सोनवानी, टेकराम साहू, मन्नू साहू,पोशु राम, दानेश्वर वर्मा, मनहरण साहू, घनश्याम पटेल, विनोद, सहित समिति के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
लक्ष्मी दुबे का भजन संध्या मर्रा के गौठान पारा में सम्पन्न,,,भजन का आंनद लेने सांसद विजय बघेल मर्रा पहुंचे।
Previous Articleअमित जोगी का पाटन के मैदान में होना मुख्यमंत्री के राजनीतिक हथकंडे का हिस्सा.. भाजपा।
Next Article राहुल गांधी 4 नवंबर को जगदलपुर, रायगढ़ में।
Related Posts
Add A Comment