विकासखंड के ग्राम गड़बेडा मे चिरायु दल द्वारा शाला मे अध्ययनरत सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व एनीमिया के लक्षण वाले बच्चों का तुरंत सिकलिंग जांच व इलेक्ट्रॉफोरोसीस जांच किया गया,इस दौरान महिला चिकित्सक डॉक्टर तनुजा चंद्राकर द्वारा सभी बालिकाओं को महावारी के दौरान स्वछता का महत्त्व और उस समय होने वाली परेशानियों और उसके उपचार के बारे मे विस्तार से बताया। परिक्षण के दौरान आयुष चिकित्सा अधिकारी व चिरायु दल प्रभारी डॉ वीरेंद्र प्रजापति ने बताया की चिरायु दल द्वारा प्रतिदिन आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूल मे जाकर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाता है इसके साथ ही बच्चों का हीमोग्लोबिन जांच और सिकलिंग का जाँच चिरायु दल द्वारा किया जाता है। परिक्षण के दौरान यदि कोई बच्चा गंभीर रोग से किसी भी बीमारी से ग्रसित मिलता है तो उस बच्चे का चिरायु दल द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जाता है। स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान चिरायु दल पिथौरा की टीम डॉ. वीरेंद्र प्रजापति, डॉ. तनुजा चंद्राकर फार्मासिस्टर लेखरंजन पटेल, ए. एन. एम. राजकुमारी बंजारे, लैब टेक्निशियन बेनु राम सिन्हा उपस्थित थे।
चिरायु दल द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण व दी गयी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी।
Related Posts
Add A Comment